JAMSHEDPUR TODAY NEWS :एक्सएलआरआइ और ट्राइडेंट ग्रुप के साथ हुआ एमओयू, बायोफ्यूल सेक्टर में इंट्री करेगा ट्राइडेंट

160

जमशेदपुर।

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआइ ) जमशेदपुर ने ट्राइडेंट ग्रुप के साथ एमओयू किया. एक्सएलआरआइ की ओर से डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज एसजे व आरआई के निदेशक और ट्राइडेंट ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन सह संस्थापक पद्म  राजिंदर गुप्ता ने इस एमओयू पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए. एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि
यह एमओयू शैक्षणिक सहयोग व उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इस एमओयू के तहत ट्राइडेंट ग्रुप के द्वारा एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएमपी) के छात्रों को ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर, फंक्शनिंग, इंडस्ट्री की वास्तविक जरूरतों के साथ ही समय-समय पर लीडरशिप टॉक व केस स्टडी से जुड़ी कई अहम बातें सिखायी जायेगी. एक्सलर्स को इंडस्ट्री की व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से उक्त एमओयू किया गया है, ताकि विद्यार्थी पठन-पाठन के दौरान ही कई महत्वपूर्ण चीजों को करीब से सीख सकें. मौके पर संबोधित करते हुए एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज, एसजे ने कहा आने वाले दिनों में देश व दुनिया को एथिकल वैल्यू आधारित बिजनेस लीडर तैयार कर देना एक्सएलआरआइ का शुरू से उद्देश्य रहा है, इसी कड़ी में हम कॉरपोरेट्स से शैक्षणिक व इडस्ट्रियल आधारित सहयोग लेते हैं. जब भावी मैनेजर कॉरपोरेट लीडर से मिलते हैं, उनसे बात करते हैं, उनके संघर्षों के साथ ही उनकी अच्छी बातों को जानते हैं तो उससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसी वजह से यह एमओयू किया गया है. वहीं पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने भी सभी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान दौर में टेक्नोलॉजी की वजह से व्यापार के बदले परिदृश्य का उल्लेख किया. उन्होंने अपने अब तक की सफर से जुड़ी चुनौतियां व संघर्षों की जानकारियां साझा की. साथ ही एंटरप्रेन्योर बनने के टिप्स भी दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट ग्नुप आने वाले दिनों में बायोफ्यूल सेक्टर में भी इंट्री करने जा रही है. इस दौरान एक्सएलआरआइ के करीब 120 छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More