जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानास पंचायत में मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा धालभूमगढ़ प्रखंड समिति की ओर से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा के नेतृत्व में सहायता शिविर लगाया गया था। जिसमे झारखंड मुक्ति मोर्चा निगरानी समिति के सदस्य महाबीर मुर्मू उपस्थित होकर आम लोगों का फॉर्म भरने में सहयोग किए एवं उचित मार्गदर्शन गांव के लोगों को दिए । सरकारी पदाधिकारी को कहा कि किसी भी प्रकार का आम लोगों को दिक्कत है ना आए इसका ख्याल रखा जाए । ज्यादा से ज्यादा जनता को सरकार का योजना का लाभ दिलाने का काम करें ।सहायता शिविर में मुख्य रूप से नरेन सोरेन चैतान मुर्मू कमल मंडल बिनोद चौबे सुबोध मुर्मू बस्ता सोरेन गणेश पाल सुरज गौड़ सागर कानूनगो मनोज तांती आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.