Jamshedpur Today News :छठ के रंग में रंगने लगा शहर, उग हो सुरुज देव का पोस्टर लांच
देशभर में मचाएगी धूम, झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने दी है आवाज
जमशेदपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ के रंग में शहर रंगने लगा है। स्थानीय कालाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत-संगीत तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को बिरसानगर स्थित अंजली स्टूडियो में ‘उग हो सुरुज देव’ का पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने-माने लाफ्टर आर्टिस्ट सौरव सतीश चक्रवर्ती उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर कला के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। खासकर जब से सोशल मीडिया पर मंच मिलना शुरू हुआ है। यहां के कलाकारों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जमशेदपुर के कई प्रतिभा बालीवुड में धमाल मचा रहे हैं। वहीं, इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन व नवोदित गायिका दिव्य रत्न की काफी अच्छे ढंग से गाई है, जिसकी सराहना सौरव सतीश चक्रवर्ती ने की। अजीत अमन ने बताया कि एलबम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इस गीत को रिलीज की जाएगी। उम्मीद है कि यह गीत देशभर में पसंद की जाएगी। गीत मार्मिक होने के साथ, भगवान सूर्य की महिमा को दिखाया गया है। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, दिव्य रत्न, डा. राजेश लाल दास, मनोज पांडे, चिंटू मिताली, आलोक राज सिंह आदि उपस्थित थे।
———-
शिक्षक और इंजीनियर ने भी किया है सहयोग
छठ महापर्व के मौके पर बन रही इस गीत में खास बात यह है कि इसमें शिक्षक व इंजीनियर का भी मुख्य भूमिका रही है। बेंगलुरु में रहने वाले इंजीनियर व नेहिश साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव और जमशेदपुर के शिक्षक आलोक राज सिंह भी अलग-अलग रोल में दिखेंगे। वहीं, अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि वे भले बेंगलुरु में रहते हैं लेकिन जमशेदपुर से उनका जुड़ाव भावनात्मक है, जो कभी भुला नहीं जा सकता। छठ पूजा में जमशेदपुर की याद हमेशा आती है। मुझे इस एलबम के निर्माण में सहयोग करके काफी खुशी मिल रही है। वहीं शिक्षक आलोक राज सिंह ने बताया की जल्द एक और छठ का एलबम का निर्माण करेंगे। जिसमें शहर के कलाकारों को मौका दिया जाएगा।
एलबम में काम करने वाले कलाकार
गायक : अजीत अमन व दिव्य रत्न
गीतकार : अमित तिवारी
निर्माता : अवनीश श्रीवास्तव व आलोक राज सिंह
निर्देशक : मनोज पांडे
रिकॉडिस्ट : चिंटू मिताली, अंजली स्टूडियो
सहयोग : विवेक सिंह (पूर्व सैनिक) सूर्य सिंह हेंब्रम, चुनचुन मिश्रा, दीपक मिश्रा, गुंजन सिंह, थोर टुडू, आशिक बाबू
गायक अजीत अमन और दिव्य रत्न।
Comments are closed.