Jamshedpur Today News :टांगराइन स्कूल में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बच्चों ने सीखा हाथ धुलाई का सही तरीका
जमशेदपुर । विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर आज टांगराईन स्कूल में छात्र छात्राओं को हाथ धुलाई के तरीके के विषय में बताया गया तथा शौच के बाद एवं खाने से पहले हाथ धोने के सही तरीके के इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया एवं इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी अमल कुमार दीक्षित ,राजीव सिंह दसमत मुर्मू ,राजेंद्र सिंह सरदार निरंजन सिंह ,विश्वजीत सरदार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला माझी, समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.