Jamshedpur Today News :सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सीधा लाभ पहुंच रहा है:महाबीर मुर्मू
जमशेदपुर।
बर्मामाइंस विस्थापित लॉन्ग टाउन बस्ती(रुई पहाड़) मे झारखंड सरकार की ओर से आयोजित एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का जनता को समर्पित योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा निगरानी समिति के सदस्य एवं झामुमो नेता महबीर मुर्मू के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति के सचिव नंदू सरदार के ओर से सहायता शिविर में आए हुवे आम जनता का सहयोग किया गया एवम सभी पदाधिकारियों को कहा कि जनता का सही तरीका से काम करे और उचित मार्गदर्शन दें जनता को किसी प्रकार का तकलीफ ना हो
महाबीर मुर्मू ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोच है राज्य के जनता को हर वो योजना का लाभ मिले जिसका वह हकदार है और किसी भी प्रकार का जनता को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसीलिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है और आम जनता बहुत खुश है योजना का लाभ और इसका सुखद परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा
इस अवसर पर झामुमो नेत्री कमलजीत कौर गिल,लाल्टू महतो, सागर कानूनगो,अशोक राय,मनोज तांती,करन कालिंदी,रॉकी सिंह, सविता सिंह,चंदन पांडेय आदि उपस्थित थे
Comments are closed.