जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने धनतेरस धमाका लकी ड्रा का आयोजन साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में आगामी 21 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 6 बजे किया जायेगा। जिसमें 70 उपहार रखे गए हैं। इसे सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसी क्रम में बुधवार की शाम को अग्रसेन भवन साकची में सुरभि शाखा की एक बैठक शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। कार्यक्रम संयोजिका पारुल चेतानी और बबीता रिंगसिया ने बताया कि समाज के वरिष्ठ अभिभावकगणों की उपस्थिति में लकी ड्रा का कूपन निकाला जाएगा। कूपन की कीमत 300 रूपये हैं, जिसे कोई भी ले सकता हैं। कूपन प्राप्ति हेतु 9234606636 एवं 7764964444 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कूपन के माध्यम से प्राप्त राशि में जो भी बचत होगी। उस बचत राशि को समाजसेवा के तहत कैंसर डिटेक्शन वैन और दिव्यागों को स्वावलंबी बनाने हेतु कृत्रिम पैर तथा हाथ प्रत्यारोपित करने में खर्च किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गिन्नी जैकपोट, चांदी के सिक्के, फ्रिज, मोबाइल, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, जूसर, टोस्टर, सेंडविच मेकर, हैंड ब्लेंडर, माइक्रोवेव, ओटीजी इत्यादि धनतेरस धमाका प्राइजेस हैं, जो लोगों को जीतने का मौका मिलेगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका आदि मौजूद थी।
Comments are closed.