Chaibasa News : लंबित मामलों को निपटाने सरायकेला पहुंची विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति
सभापति सह विधायक दीपक बिरुवा ने की अधिकारियों साथ बैठक,विभागीय लापरवाही से समिति के पास दो हजार+ मामले लंबित
संतोष वर्मा
चाईबासा। झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति की बैठक बुधवार को सरायकेला परिसदन में सभापति सह विधायक दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में हुई।विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति सभापति सह विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि विधानसभा समिति द्वारा दिए गए सवालों का जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक देना चाहिए। समिति को भी विधानसभा में रिपोर्ट देनी होती है। सवालों के प्रति विभाग गंभीर रहे, अन्यथा अवमानना की कार्यवाही करने को समिति बाध्य होगी। सभापति सह माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि समिति के पास राज्य में विभिन्न विभागों में अब तक दो हजार मामले लंबित हैं, जो एक गंभीर मामला है। जबकि सरायकेला खरसावां जिले में लगभग 40 मामले लंबित हैं।
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन, विधायक सरयू राय, विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रदीप यादव, तत्कालीन विधायक शिवशंकर उरांव तथा अरविंद सिंह द्वारा सदन में उठाए गए सवालों, जिन पर सरकार द्वारा आश्वस्त किया गया था। वैसे मामले और सवालों का जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों से समिति द्वारा विभागवार रिपोर्ट ली गई। लेकिन अधिकांश अधिकारियों के जवाब से समिति संतुष्ट नहीं हुई।
बैठक में जिला के स्कूलों में शौचालयो का होना पर पानी की व्यवस्था नहीं रहने का मामला, सड़क, अधिग्रहीत भूमि आदि मामला छाया रहा। जिला में माननीय मंत्री जी का कार्यक्रम में होने के कारण उपायुक्त बैठक में नहीं शामिल हुए। बैठक में डीडीसी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में समिति के सचिव धनेश्वर राणा, प्रशाखा पदाधिकारी नरेश ठाकुर, प्रतिवेदक रिपोर्टर प्रेम प्रकाश, अनुसेवक रवि प्रसाद गुप्ता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.