Jamshedpur Today News : जोहार पीरियड्स अभियान के तहत 1200 मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक बुक का वितरण
नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने दिया
जमशेदपुर।
शहर के समाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने सयुक्त रुप से पोटका प्रखंड के परियोजना बालिका +2 उच्च विद्यालय पोटका तथा गिरी भारती उच्च विद्यालय हल्दीपोखर में छात्राओं को पीरियड वर्कशॉप के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया गया है। इस कार्यशाला में 1200 से ज्यादा छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उनके बीच जोहार पीरियड्स अभियान के तहत मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण किया गया।
आज भी माहवारी पर बात करना उतना सहज नहीं हो पाया है। इसी को ध्यान में रखकर मेंस्ट्रूपीडिया के साथ नाम्या फाऊंडेशन इस सामाजिक कार्य में योगदान देने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत स्कूल और कॉलेज की छात्राओ के बीच माहवारी की प्रक्रिया को आसानी से समझाने वाली कॉमिक पुस्तकों का वितरण किया गया।
संस्था के सदस्य रिशु रंजन,ध्वनि अडेसरा,प्रथमा बसु ने मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक के माध्यम से छात्राओं को माहवारी और उससे जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
संस्था के संस्थापक कुणाल षाडंगी ने कहा कि माहवारी को लेकर आज भी समाज में लोग खुल कर बात करने को तैयार नहीं हैं। इसमें अब बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव की शुरूआत माहवारी के प्रति बच्चियों को शिक्षित और जागरूक करके ही की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका कन्हैयालाल किस्कू, नवनीत सिंह, नवनीत सिंह, पिंकी दिव्या लाकड़ा,शर्मिष्ठा मंडल, निधि लाकड़ा, संगीता जोजो, अमर कुमार, संगीता सरदार, कमल कृष्णा मंडल, अनूप कुमार, मोनालिसा महापात्र, सुशांत कुमार मंडल, जीनत बेगम अंसारी, अमरनाथ शर्मा, संजू शर्मा, एसएस सिंह, अभय कुमार, संस्था के अलीशा एंथोनी, निधि केडिया, सतप्रीत सिंह, सचिन गोप,पीयूष गोस्वामी कई सदस्य उपस्थित रहे
Comments are closed.