JAMSHEDPUR TODAY NEWS: उलीडीह में फायरिंग कर भाग रहे अपराधी अस्पताल में घुसे
पुलिस ने घेरा, इलाके में हड़कंप
जमशेदपुर।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में बेखौफ घूम रहे अपराधियों ने मानगो में भी मंगलवार सुबह फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस को घटना की जैसे ही जानकारी हुई, हरकत में आ गई। पुलिस की दबिश से दो अपराधी गंगा नर्सिंग होम में घुस गए। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया। एक अन्य अपराधी की तलाश में पुलिस आस्था स्पेस टाउन, शंकोसाई समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है।
जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह भी अपराधियों ने उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित परमानंदनगर निवासी पिंटू गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पिंटू ने बताया कि उसके घर के पास रहने वाले शोले ने घटना को अंजाम दिया है। पिंटू ने बताया कि शोले एक अन्य युवक के साथ आया और उसके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया है।
Comments are closed.