JAMSHEDPUR TODAY NEWS :आंध्र भक्त कोलाटा समाज के पंडाल का उद्घाटन दीप जला कर अभय सिंह और दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया
दक्षिण भारतीय समाज के द्वारा प्रथम बार किया जा रहा है आयोजन
जमशेदपुर।
आंध्र भक्त कोलाटा समाज के द्वारा बिस्टूपूर में हो रहे प्रथम वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन आज दीप जला कर भाजपा नेता अभय सिंह और दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया, विशेष अतिथि के रूप में जेएमएम नेता महावीर मुर्मू और भाजपा नेता शंकर रेड्डी उपस्थित थे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभय सिंह में कहां की दुर्गा नवरात्र का हिंदू समाज के लिए बहुत महत्व है, मां दुर्गा हमेशा से शक्ति की देवी के रूप में पूजी जाती है, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहां की दक्षिण भारतीय लोगो का हमेशा से पूजा पाठ में आस्था रहती है और पूजा भी बहुत विधि विधान से संपन्न किया जाता है, माता दुर्गा विधिवत पूजन संपन्न कराने वाले को तत्काल फल भी उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर राव ने किया कार्यराम में सचिव एम प्रकश राव,एन नरसिह राव, के गुरुनाथ राव एन वी एल प्रसाद राव, डी भस्कर राव, शिव प्रसाद, अप्पाल स्वामी, वी रवि शंकर राव, बल्ला श्रीनू, वाई वी राजशेखर, श्रीनू राव, रवि राव, रामु राव, पी बाला मुरली राव, चंद्र शेखर राव उपस्थित थे।
Comments are closed.