JAMSHEDPUR TODAY NEWS :घर के बड़े बुजुर्ग खुश तो माँ दुर्गा भी खुश – काले
काले ने कई दुर्गापूजा पंडालों का किया उद्घाटन, कहा शहर के भव्य पूजा पंडाल दर्शनार्थियों को कर रहे आकर्षित
जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहर के विभिन्न हिस्सों में दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया। दुर्गापूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ ही पट खुल गए और देवी दुर्गा के दर्शन हेतु पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अलग-अलग थीम पर आधारित पूजा पंडाल दर्शनार्थियों को आकर्षित कर रहे हैं। रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा भी लोगों का ध्यान खींच रही है।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए श्री काले ने दुर्गा पूजा उत्सव की बधाई दी। वहीं, सभी से पूरे शांति-सद्भाव से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण रूप में दुर्गोत्सव आयोजन को ले शासन-प्रशासन तत्पर है। इस दिशा में आम लोगों का भी सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। हमारे जीवन में दुर्गा पूजा का खास महत्व है। मां दुर्गा की कृपा से सबका जीवन मंगलमय, सुखी, समृद्ध और आरोग्यमय हो। काले। ने कहा जी अगर हमारे घरों के बड़े बुजुर्ग खुश है तो समझो माँ दुर्गा भी प्रसन्न है इसके लिये हमें ध्यान रखना होगा।
काले ने आज टी एफ सी विद्यापति नगर, बारीडीह, श्री श्री सिद्धेश्वरी आश्रम दुर्गा पूजा कमेटी, पोस्ट आफिस मैदान बारीडीह, मुखी समाज टिनप्लेट 10 नं बस्ती, वास्तु विहार, मोहरदा, ठक्कर बप्पा क्लब धतकीडीह , फडलुगोडा पूजा समिति पारडीह सहित शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का में माथा टेका ।
Comments are closed.