JAMSHEDPUR TODAY NEWS : सीतारामडेरा थाना प्रभारी से मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार
सात पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
जमशेदपुर
सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल के साथ 30 सितंबर को ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने 676 पुराना सीतारामडेरा के पास मारपीट की गई. घटना के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में पुराना सीतारामडेरा का रहने वाला पवन कुजूर और सूरज कुजूर शामिल है. घटना के संबंध में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है जबकि एक अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में पुराना सीतारामडेरा का रहने वाला सूरज कुजूर, पवन कुजूर, बिमला कुजूर, लक्ष्मी कुजूर, सविता कुजूर, गुदड़ी बाजार क्लब के पास रहने वाला जैतुन कच्छप, 676 ओल्ड सीतारामडेरा का रहने वाला कृति के अलावा एक अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद पुलिस बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. वहीं आरोपी सूरज और पवन को शनिवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Comments are closed.