INDIAN RAILWAY IRCTC : टाटा -एर्नाकुलम होगा डेली , टाटा अत्योदंय एक्सप्रेस और टाटा -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलना संशय में
टाटा के लोगो को, कोइ नई ट्रेन नही, बल्कि पुराने के फेरे हुए कम, टाटा -एर्नाकुलम होगा डेली, पैसेंजर ट्रेन बनी एक्सप्रेस
रेल समाचार ।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू हो गया हैं । रेलवे ने जो समय सारिणी जारी किया है उसके अनुसार टाटानगर से कोई नई ट्रेन नही मिली है। बल्कि बल्कि पुराने ट्रेनों का फेरा को कम कर दिया गया है।वही एक अक्टुबर से कुछ ट्रेनों में आशिंक फेर बदल किया गया है। जबकि टाटा –विशाखापत्तनम एक्सप्रेस अब दोपहर की जगह सुबह टाटा से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
समय में हुआ बदलाव
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20815 टाटा – विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का समय में बदलाव किया गया है। अब यह ट्र सुबह 7.20 मिनट में टाटा से प्रस्थान करेगी। पहले यह ट्रेन दोपहर को चला करती थी। वही गाड़ी संख्या 18601 टाटा – हटिया एक्सप्रेस टाटानगर से 12.05 में प्रस्थान करेगी।वही गाड़ी संख्या 13511 टाटा –आसनसोल एक्सप्रेस दोपहर 1.25 मिनट में टाटानगर से प्रस्थान करेगी।वही गाड़ी संख्या 13302 टाटा –घनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर से 1.40 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
टाटा – एर्णाकुलम एक्सप्रेस होगी प्रतिदीन
टाटा के लोगो के लिए एक मात्र दक्षिण भारत जाने के लिए टाटा-एलेप्पी लिंक एक्सप्रेस ट्रेन थी।जो राउलकेला में जाकर घनबाद –एलेप्पी में जोड़ कर चला करती थी। उस ट्रेन को रेलवे ने बंद कर दिया है। हालांकि उसके स्थान पर टाटा –एर्णाकुलम के लिए जरुर एक ट्रेन को उसी नबंर पर चलाया गया है। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चल रही है।लेकिन रेल इस ट्रेन को प्रतिदीन चलाने की योजना है।लेकिन यह ट्रेन कब से प्रतिदीन होगी इसकी कोई अधिकारीक घोषणा नहीं की गई हैं।
रांची इंटरसिटी और लोकमान्य तिलक अंत्योदंय के चलने में संशय
वही फिलहाल टाटा –रांची इंटरसिटी और टाटा- लोकमान्य अंत्योदय एक्सप्रेस के चलने को लेकर रेलवे की नई समय सारिणी में कोई जानकारी नही दी गई है। बताया जाता है कि टाटा –रांची इंटरसिटी के रैक को टाटा-विलासपूर एक्सप्रेस में उपयोग किया जा रहा है। वही पुरुलिया –झाडग्राम –पुरुलिया एक्सप्रेस , पुरलिया-खड़गपुर एक्सप्रेस के बारें में चलने के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।
कई पैसेंजर ट्रेन हुई एक्सप्रेस
वही टाटा से प्रस्थान करने वाली कई गाड़ियों को एक्सप्रेस कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को आर्थिक रुप से नुकसान उठाना होगा।लगभग टाटा से प्रस्थान करने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में परिवर्तन कर दिया गया हैं। इस कारण वैसे ट्रेनों के नबंर भी बदल दिया गया हैं। इनमें गाङी संख्या 18011/18012 हावङा -चक्रधरपुर-हावङा एक्सप्रेस ,गाङी संख्या 18113/1814 टाटानगर -विलासपूर-टाटानगर एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18601/18602 टाटा -हटिया -टाटा एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18109/18110 , टाटा-इतवारी -टाटानगर एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18019/18020 झारग्राम-घनबाद -झाङग्राम एक्सप्रेस, गाङी संख्या 18033/18034 हावङा -घाटशिला-हावङा एक्सप्रेस शामिल हैं।
बिहार के लिए कोई नई ट्रेन नही
वही इस बार नई समय -सारिणी में टाटा से बिहार के लिए कोई नई ट्रेन की घोषणा नही की गई हैं। नई समय सारिणी में टाटा –से भागलपुर होकर गोड़डा तक चलने वाली टाटा-गोड़डा की प्रस्तावित नई ट्रेन के सबंध में कोई चर्चा नही की गई है। हाल के दिनों में गोड़डा के सांसद निशिकांत दुबे ने टवीट कर जानकारी दी थी कि गोड़डा से टाटा के लिए नई ट्रेन चलेगी।लेकिन इस पर कोई चर्चा नही की गई है।
पहले बिहार के यात्रियो के लिए टाटा –छपरा के साथ लिंक कटिहार जाती थी।लेकिन इस ट्रेन में रेलवे ने कटौती कर दी है। वही गाड़ी संख्या 18181/18182 टाटा –छपरा – टाटा एक्सप्रेस को थावे तक विस्तारित कर दिया गया हैं। लेकिन इसका फेरा प्रतिदीन से घटाकर सप्ताह में चार दिन कर दिया गया हैं। वही टाटा –कटिहार एक्सप्रेस का लिंक ट्रेन को बंद कर इसे सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया है।वही टाटा – कटिहार एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह ट्रेन बरौनी नही जाती है इसकारण बरौनी से आगे आने – जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वही प्रतिदीन चलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 18101/18102 टाटा –जम्मूतवी –टाटा एक्सप्रेस के फेरो में कटौती कर दी गई है।यह ट्रेन भी प्रतिदीन की जगह सप्ताह में तीन दिन चल रही हैं।
Comments are closed.