Jamshedpur Women’s University:कुलपति ने दी ओल्ड सेशन की छात्राओं को बड़ी राहत,विशेष परीक्षा कराने का दिया आदेश

Jamshedpur Women's University:कुलपति ने दी ओल्ड सेशन की छात्राओं को बड़ी राहत,विशेष परीक्षा कराने का दिया आदेश

194

जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो० (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने ऐसी छात्राओं को जिनके पंजीयन की अवधि लैप्स कर गई थी, उन्हें बड़ी राहत देते हुए विशेष परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है।

*यूजी, पीजी सहित वोकेशनल की छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर*
कुलपति के निर्देश पर तहत यूजी/वोकेशनल के 2015-2018, 2016-2019 एवं 2017-2020 सेशन एवं पीजी के 2016-2018, 2017-2019 एवं 2018-2020 सेशन की छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन कराने का फैसला परीक्षा बोर्ड में लिया गया था। आज बीए/बीएससी/बीकॉम/वोकेशनल एवं एमए/एमएससी/एमकॉम की विशेष परीक्षा का फॉर्म भरने, फॉर्म के सत्यापन और परीक्षा शुल्क के भुगतान की तिथि जारी कर दी गई है।

*परीक्षा विभाग को किया अलर्ट, हेल्प डेस्क रहेगा मुस्तैद*
——–
छात्राएं तकनीकी परेशानियों से बच सकें इसके लिए परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा फॉर्म के सत्यापन के बाद ही पेमेंट चालान अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.jsrwomenscollege.ac.in के स्पेशल ओल्ड एग्जाम फॉर्म लिंक से भरा जा सकेगा। छात्राओं को विशेष रूप से आगाह किया गया है कि अपना फॉर्म समय से भर लें। क्योंकि इस बार अंतिम तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी से दूर रखने का भी प्रयास किया गया है। परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या होने पर परीक्षा विभाग के सहायता केन्द्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More