JAMSHEDPUR TODAY NEWS :डांडिया नृत्य में दिखी संस्कृति की झलक, गरबा की धुन पर थिरके लोग
साकची रामगढ़िया सभा में सुरभि शाखा का रंगीलों रास कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शनिवार की शाम को साकची स्थित रामगढ़िया सभा में भव्य डांडिया कार्यक्रम रंगीलों रास-2022 का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में लगभग 800 लोगों ने एक साथ गरबे की धुन में डांडिया रास किया। फ़िल्मी और गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब जम कर थिरके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोलकाता से आए डीजे सचिन मारवा रहे।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के मधुर स्वर के साथ किया गया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर जमशेदुपर में भी ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान कराती है।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से हमारी संस्कृति सहित परंपराओं को पहचान मिलती है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है।
सुरभि शाखा की महिलाओं ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती है। जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है मानो एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो।
इनकी रही मौजूदगीः- मौके पर बतौर अतिथि अशोक भालोटिया, अशोक चौधरी, ओम प्रकाश रिंगसिया, शंकर सिंघल, विजय आनंद मुनका, अजय चेतानी, सुरेश कांवटिया, अरुण गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इनका रहा योगदानः- कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, संयोजक रेखा अग्रवाल एवं कविता अग्रवाल कोषाध्यक्ष नीलम देबुका, संस्थापक अध्यक्ष ममता अग्रवाल, संयोजक रेखा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, लता खिरवाल, रूपा अग्रवाल आदि का मुख्य योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का भी आनन्द उठाया। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के विजेताओं को चांदी का सिक्का देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही लकी ड्रॉ के 10 विजेताओं को नगद 500-500 रूपये दिये गये। अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया
Comments are closed.