जमशेदपुर। गुरु नानक हाई स्कूल साकची में लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा बाल संसद का गठन किया गया। प्रत्येक कक्षा से प्रतिनिधि चुने गए और प्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय के कैप्टन एवं हाउस के कैप्टन चुने गए ।
दिशु कुमारी स्कूल कैप्टन और प्रिंस कुमार वाइस कैप्टन, रौनक श्रीवास्तव बाबा अजीत सिंह के कैप्टन एवं अंजलि चिखलिया वाइस कैप्टन, श्रुति पावर बाबा जुझार सिंह हाउस की कैप्टन एवं आराधना कुमारी वाइस कैप्टन, विक्रम पांडे बाबा जोरावर सिंह हाउस के कैप्टन एवं सीता कुमारी वाइस कैप्टन, सुधा कुमारी बाबा फतेह सिंह हाउस की कैप्टन एवं प्रभजोत कौर वाइस कैप्टन चुनी गई।
इसके साथ ही नंदनी कुमारी एवं कुणाल सिंह को खेल विभाग, गुड़िया कुमारी को सांस्कृतिक विभाग, स्नेहा कुमारी एवं पंकज कुमार को सिर्फ क्लब तथा अर्जुन साव एवं आकृति मुंडा को कंसीलर की जिम्मेदारी दी गई।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह ने ध्वज प्रदान किया और शपथ दिलाई। सहायक शिक्षिका मधुबाला एवं अन्य शिक्षिकाओं ने इन्हें बैज लगाए। डॉक्टर आशा चौबे, रविंद्र कौर की सराहनीय भूमिका रही।
विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के प्रधान सरदार निशान सिंह एवं सचिव सुखविंदर सिंह के अनुसार विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा को निखारने में इस तरह की समितियों की विशेष भूमिका रहती है।
Comments are closed.