जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा परिसर में शनिवार को कोविड19 का बूस्टर डोज़ लगाया जाएगा। साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि द्वारा व जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से गुरुद्वारा परिसर के लंगर हॉल में निःशुल्क बूस्टर डोज़ लगेगी।
पूर्वी सिंहभूम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लाभुकों को कोविड19 की बूस्टर डोज़ लेनी है उनको अपने साथ दूसरे डोज़ का प्रमाणपत्र की छायाप्रति को
साथ लेकर आना है।
गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने कहा कि टीकाकरण शिविर दोपहर ठीक 2 बजे से शुरू होगा और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आयोजित किया जायेगा। दोनों सचिव परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी ने संगत से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर अवसर का लाभ उठायें।
Comments are closed.