Jharkhand Today News : मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान हुआ शहीद

चतरा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में हुए थे जख्मी

203

रांची।

झाऱखंड के चतरा के प्रतापपुर में चार दिन पूर्व  नक्सली मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार आज शहीद हो गए। आपको बता दें कि 4 दिन पूर्व चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में मुठभेड़ में सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार घायल हो गए थे।  उसके बाद  चितरंजन कुमार को एअरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया था, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। वही आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।

वही राज्यपाल  रमेश बैस एवं  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन आज धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ (190 बटालियन) के शहीद जवान  चितरंजन कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर  राज्यपाल  रमेश बैस एवं  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने शहीद जवान  चितरंजन कुमार के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा गहरी संवेदना प्रकट की।  मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  चितरंजन कुमार के शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

मालूम हो कि विगत रविवार के दिन चतरा जिले के प्रतापपुर एवं कुंदा सीमा पर नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान  चितरंजन कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे, उन्हें बेहतर उपचार के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराकर रांची लाया गया तथा बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के क्रम में सीआरपीएफ जवान श्री चितरंजन कुमार आज शहीद हो गए

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More