जमशेदपुर
अभया बनर्जी फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को पौढ़ शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा मौजूद थी. उन्होंने बताया कि अभया बनर्जी फाउंडेशन के संस्थापक डा. जौहर बनर्जी की ओर से जो पौढ़ शिक्षा अभियान की शुभारंभ की है वह समाज के एक वर्ग को काफी आगे लेकर जाने का काम करेगी. डा. बनर्जी की ये सोच एक नये समाज की स्थापना करेगी. इस अभियान में सभी लोगों को मिल कर आगे बढ़ाना चाहिए. ताकि महिलाओं के समूह को शिक्षित बनाया जा सके. कार्यक्रम का शुभारंभ आरएमएस बालीचेला स्कूल परिसर में किया गया. इस मौके पर अभियान की जानकारी देते हुए डा.जौहर बनर्जी ने बताया कि समाज की अनपढ़ महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस पौढ़ शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान में आरएमएस बालीचेला स्कूल,सोनारी की प्राचार्या का अहम योगदान रहा है. डा. बनर्जी ने बताया कि सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक महिलाओं को पढ़ाने का काम स्कूल परिसर में किया जायेगा. इसके लिए शिक्षिका पूनम वर्मा को नियुक्त किया गया है. महिलाओं को पढ़ाई के लिए सभी सामग्री अभया बनर्जी फाउंडेशन की ओर से प्रदान की जायेगी.
अभियान के शुभारंभ में 20 से 25 महिलाएं शामिल थी. सभी महिलाओं के बीच पाठ्य सामग्री और मिठाईयां भी बांटी गयी.
Comments are closed.