JAMSHEDPUR TODAY NEWS :बागबेड़ा बड़ौदा घाट में डूबे ऋषि का शव 15 घंटे बाद तैरते हुए बड़ौदा घाट में मिला, रात भर नदी किनारे ही रहे परिजन
जमशेदपुर ।
बागबेड़ा के बड़ौदा घाट पर टेल्को के मनीफीट के रहने वाला किशोर ऋषि नदी में डूब गया था। सोमवार तड़के उसका शव करीब 15 घंटे बाद घाट किनारे तैरते हुए पहुंच गया. उस वक्त भी ऋषि के परिजन नदी किनारे ही थे। बेटे की लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ौदा घाट में ही परिजन शव देख रोने बिलखने लग गए। यह मातमी माहौल देख वहां मौजूद हर किसी की ऑंखें नम हो गई. रात भर पानी में रहने की वजह से ऋषि का शरीर पानी से फूल गया था. सूचना पाकर बागबेड़ा थाना पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मालूम हो कि रविवार को ऋषि मां के साथ नदी में जिउतिया नहाने आया था. नदी में उतरने पर वह गहराई में चला गया। देखते ही देखते पानी के बहाव में बह गया. बेटे को आंखों के समने नदी में डूबते देख मां का बुरा हाल हो गया था। अन्य महिलाएं उसे संभालने में लगी थी. स्थानीय मछुआरों को नदी में उतारा गया था, लेकिन ऋषि देर शाम तक नहीं मिला था।
वही दुसरी ओर सोनारी के दोमुहानी में भी मनीफीट के ही रहने वाला प्रिंस स्वर्णरेखा नदी में डूब गया था। इसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रिंस की तलाश में कोशिश नहीं की। प्रिंस अभी तक नहीं मिला है। सोमवार को भी गोताखोर लगाए गए हैं।
Comments are closed.