जमशेदपुर।
नाम्या स्माइल फाउंडेशन व डॉ. हर्ष कुमार ईएनटी सेंटर रांची के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नाक, कान व गला रोग परामर्श व जाँच शिविर में जमशेदपुर के परसुडीह स्थित लोकनाथ भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, डॉ हर्ष कुमार, पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार ,सी सी आर डीएसपी अनिमेष गुप्ता तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे राना उपस्थित हुए।
इस स्वास्थ्य शिविर मे 185 से ज्यादा लोगों ने अपनी जाँच करवाई। इस शिविर की खास विशेषता यह थी कि यह विशेष तौर पर गला नाक और कान के रोगियों के लिए था। इसमें अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा निशुल्क सभी लोगों की चिकित्सा जाँच की गई। इस शिविर में पीड़ितों को दवाई भी निशुल्क दिया वितरित किया गया। इस शिविर में ओल्ड एज होम बारीडीह तथा चैशायर होम, सुंदरनगर से आए हुए बुजुर्गों की जाँच की गई तथा इनमें से कई ज़रूरतमंदों को निशुल्क सुनने की क्षमता बढ़ाने वाली मशीन भी दी जाएगी।
नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा सभी अतिथियों तथा डॉ हर्ष कुमार ई एन टी सेंटर के सभी सदस्यों को को बुके, शॉल और नाम्या का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक महीने के एक रविवार को पूर्वी सिंहभूम ज़िले के विभिन्न इलाक़ों में लगाया जाएगा। उन्होंने डॉ हर्ष कुमार की पूरी टीम का आभार जताया।
इस मौके पर परसुडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिदेव चट्टराज, पियाली दे, राहुल तिवारी, रवि तिवारी, उपेंद्र कुमार, मौमिता मुखर्जी, अरविंद सिंह, अमित मिश्रा, राजू पात्रों, अमर चंद्र दास, पार्थो साहू, अनमोल वर्मा, संदीप शर्मा बॉबी, ईश्वर सोरेन, दानिश कुमार सिंह,बाबू,तरुण होड़, राजू दा,कंचन घोष,राजा और भी अनेक लोग मौजूद थे।
Comments are closed.