Jamshedpur Today News :बागबेड़ा में करंट लगने से टाटा स्टील के ठेका कर्मी की मौत
एक साल पहले पत्नी का भी हो गया था देहांत
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 4 में करंट की चपेट में आने से लगभग 60 वर्षीय शंकर कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मृतक टाटा स्टील में ठेका कर्मी के तौर पर कार्यरत था. शनिवार को ड्यूटी करने के बाद वे अपने घर लौटे और कपड़ा धो रहे थे. तभी अचानक नल के पास गई अर्थिंग तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. एक साल पहले ही मृतक की पत्नी का देहांत हो गया था. पत्नी के देहांत के बाद मृतक घर पर अकेले ही रह रहे थे. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जहां आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से संपर्क कर विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया और इसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी. बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.
Comments are closed.