Jamshedpur Today News :देश के आन बान और शान पर बलिदान होने वाले हमारे हीरो- काले
नमन ने परमवीर चक्र अब्दुल हमीद को दीं श्रद्धांजलि
जमशेदपुर।
शहर की सामाजिक संस्था नमन के द्वारा परमवीर चक्र वीर शहीद अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करके कई गणमान्यों, महिलाओं एवं युवाओं की उपस्थिति में शनिवार को उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं. मौके पर नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा भारतीय योद्धाओं की परम्परा को अपने शौर्य और बलिदान से आगे बढ़ाने वाले परमवीर चक्र अब्दुल हमीद जी ने अदम्य साहस एवं वीरता से लड़ते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले उनका बलिदान, शौर्य, साहस और समर्पण नई पीढ़ी को देश सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा. पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद जी ने देश के लिए सर्वोच्य बलिदान देकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी. मां भारती की रक्षा में वीरगति प्राप्त कर उन्होंने तिरंगे का मान बढ़ाया. उनकी वीरता देश के प्रत्येक नागरिक को मां भारती की रक्षा के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी. नमन संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद जी को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि परमवीर शहीद अब्दुल हमीद का नाम भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है. 1965 की जंग में इन्होंने देश के लिए सर्वोच्य बलिदान दिया. जहां एक ओर आज का समाज परिवेष मे अपने बलिदानी पूर्वज को भूलते जा रहे है. उनके बलिदान को लगातार याद दिलाने का काम कर रही है नमन. इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में नमन के मुख्य संयोजक राजीव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, राम केवल मिश्र ने भी अपने विचार रखे. साथ ही धनुर्धर त्रिपाठी ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रीया मित्रा ने किया.
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक बलकार सिंह, शिवशंकर सिंह, प्रमिला शर्मा, ममता पुष्टि, वरुण कुमार, राघवेन्द्र शर्मा, इन्द्र कुमार शर्मा, सुरजीत सिंह, रोहित दीप सिंह, उपेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, मनोज मिश्रा कैलाश झा, संदीप कुमार सिंह सहित सैकड़ों युवाओं ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
Comments are closed.