Jamshedpur Today News :चंदरकोणां गुरुद्वारा में सम्मानित हुए सांझी आवाज के प्रतिनिधि

सात दिसंबर को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व में सेवा करने का कमेटी को दिया भरोसा

93

जमशेदपुर।
पश्चिम बंगाल स्थि पश्चिमी मेदनीपुर ज़िला के चन्दरकोना टाउन स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब मे हर माह की पूर्णिमा में होने वाले कीर्त्तन दरबार में शनिवार को सांझी आवाज के सदस्यों ने गुरु घर मे हाज़री भरी और संगत के दर्शन किये. संस्था के सदस्यों द्वारा गुरु घर मे रुमाला साहिब और मिष्टान की सेवा की गयी. इस दौरान गुरुद्वारा नानकसर साहिब की कमेटी द्वारा संस्था के सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, हरविंदर सिंह और मलविंदर सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. आगामी 7 दिसंबर को गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारी को लेकर भी सांझी आवाज़ के सदस्यों के साथ गुरुद्वारा कमेटी द्वारा विचार विमर्श किया गया. प्रधान सरदार जतिन्द्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि गुरूनानक देव जी महाराज की चरण छू धरती पर हर माह पूर्णिमा पर ओढ़िसा, झारखंड, बंगाल के अलावा कई जगहों से संगत गुरु महाराज के दर्शन को आती है और कीर्त्तन दरबार मे हाज़री लगाती है. गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 7 दिसंबर को नगर कीर्तन निकाला जायेगा. साथ ही 2 दिसंबर से निरंतर अखंड पाठ की अरम्भता होगी. 7 और 8 दिसंबर को पंथ के महान कथावाचक, दाढी जत्थे, कीर्तनी जत्थे अपनी हाज़री देंगे. संस्था के सतवीर सिंह सोमू ने कहा कि संस्था के सदस्यों के साथ जमशेदपुर की संगत भी गुरु महाराज के नगरकीर्तन में शामिल होगी और गुरु के लंगर और नगर कीर्तन के दौरान विधि व्यवस्था मे हर संभव सहयोग करेगी. इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, मलविंदर सिंह, अभय महंती, रोहित कुमार, प्रधान सरदार जतिन्दरपाल सिंह, सेकेट्री नरेंद्र सिंह सलूजा, मीत प्रधान हरजिंदर सिंह एवं गुरू घर के ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More