Indian Railway Irctc :टाटा –चक्रधरपुर और राउलकेला – चक्रधऱपुर के लिए स्पेशल ट्रेन आज से

209

जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway )चक्रधरपुर से टाटा के बीच चक्रधरपुर – टाटा स्पेशल ट्रेन (Chakradharpur-Tatanagar-Chakradharpur)  चलाने का निर्णँय लिया हैं।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway )ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। इसके अलावे एक और ट्रेन राउलकेला और चक्रधरपुर  के बीच भी चलेगी। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 08014/08013 चक्रधरपुर –टाटा –चक्रधरपुर स्पेशल और गाड़ी संख्या 08107/ 08108 राउलकेला–चक्क्रधरपुर –राउलकेला स्पेशल( Rourkela-Chakradharpur-Rourkela Special )4सितबंर से प्रतिदीन चलेगी।
गाड़ी संख्या 08014/08013 चक्रधरपुर –टाटा –चक्रधरपुर स्पेशल(Chakradharpur-Tatanagar-Chakradharpur Special )
गाड़ी संख्या 08014 चक्रधरपुर –टाटा स्पेशल(Chakradharpur-Tatanagar Special ) सुबह 10.30 में चक्रधरपुर(Chakradharpur )से प्रस्थान कर दिन के 11.50 मिनट में टाटा(Tatanagar) पहुंचेगी।वही गाड़ी संख्या 08013 टाटा – चक्रधरपुर स्पेशल (Tatanagar-Chakradharpur Special) शाम के 3.25 मिनट में टाटानगर(Tatanagar) से प्रस्थान कर शाम को पांच बजे चक्रधरपुर (Chakradharpur) पहुंचेगी। 11 कोच वाली यह ट्रेन आने जाने के क्रम में आदित्यपुर , गम्हरिया, बीरबांस, सिनी, महालीमुरुप. राजखरसावा, बराबम्बो में होगा।

गाड़ी संख्या 08107/ 08108 राउलकेला –चक्क्रधरपुर – राउलकेला  स्पेशल(Rourkela-Chakradharpur-Rourkela Special )
गाड़ी संख्या 08107 राउलकेला – चक्क्रधरपुर स्पेशल(Rourkela-Chakradharpur Spl) प्रतिदीन सूबह 6.30 में राउलकेला(Rourkela) से प्रस्थान कर सुबह 8.30 मिनट में प्रस्थान करेगी।वही गाड़ी संख्या 08108 चक्रधरपुर – राउलकेला स्पेशल(Chakradharpur-Rourkela Special) सुबह 9 बजे चक्क्रधरपुर (Chakradharpur )से प्रस्थान कर राउलकेला(Rourkela) दिन के 10.45 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन आने जाने के क्रम में मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुआ रेलवे स्टेशन में ठहराव होगा। इस ट्रेंन में भी 11 कोच होंगे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More