जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा भीषण बारिश के कारण रानी कुदर एवं शास्त्री नगर बस्ती में जिनके घरों में पानी घुसा था उनके बीच खाना (200 फूड पैकेट) समेत सूखा खाद्य सामग्री वितरण किया गया। रविवार को दोपहर शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, नीलम देबूका सहित शाखा की अन्य सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.