Jamshedpur Today News :भारी बारिश से में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता सेवा में तत्पर: महाबीर मुर्मू
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पटमदा प्रखंड अंतर्गत पंचायत एवम लावा गांव के टोला हाथीखेदा के दयामय दास उर्फ राजू का घर रात में भारी बारिश के चलते पेड़ घर में गिर गया जिसके कारण घर काफी नुकसान हुआ । बहुत सारा एस्बेस्टस टूट गए और घर मे रखा राशन भी भींग गया।
इसकी जानकारी पटमदा क्षेत्र के युवा नेता विश्वामित्र दास ने सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू को दिया गया ।तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए भारी बारिश होने के बावजूद पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एस्बेस्टस एवं सूखा राशन प्रदान किया गया। ताकि घर परिवार के लोग सुरक्षित से रहे।इस अवसर पर चंद्रशेखर टुडू,सुभाष कर्मकार, आदित्य हलदार,मनोज तांती,रॉकी सिंह, बिस्वामित्र दास,मानिक महतो,सीजन हेंब्रम,झांटू प्रमाणिक, अतुल प्रमाणिक, रामू हांसदा, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.