जमशेदपुर : जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही एनएसएस द्वारा नेत्र से संबंधित स्वास्थ्य सत्र का भी आयोजन हुआ। इसमें एएसजी नेत्र चिकित्सालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेत्र जांच में 250 छात्र व 50 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपनी आंखों की जांच करवाई। जांच की शुरुआत कालेज के प्राचार्य डा. अमर सिंह ने अपनी आंखों की जांच कराकर किया। मौके पर डा. अमर सिंह ने कहा कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत में एएसजी अस्पताल के जोनल मैनेजर श्याम बिहारी शर्मा ने लेसिक लेजर से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग चश्मा लगाते है वे इस प्रक्रिया के माध्यम से चश्मा हटा सकते हैं। कार्यक्रम का शुरूआत प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा द्धीप प्रज्जवलित करके किया गया।इसके साथ ही एएसजी अस्पताल के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर आइक्यूएसी कोर्डिनेटर डा नीता सिन्हा,डा एस एन ठज्ञकुर, डा संजीव कुमार सिंह,डा भूषण कुमार सिंह,डा विनय कुमार सिंह,डा ए के मित्रा,डा अंतरा कुमारी,एनएसएस कोर्डिनेटर डा कृष्णा प्रसाद, डा दुर्गा तामसोय, एनसीसी सीटीओं डा स्वाती सोरेन,इंटर शिक्षक राजीव दुबे, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.