Jamtara News:देश सर्वोपरि और देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों का ऋृणी है देश, शत-शत नमन: हरिमोहन

झमाझम बारिश के बीच संपन्न हुआ कांग्रेस की तीन दिवसीय भारत गौरव यात्रा, मुख्य आयोजक हरिमोहन मिश्रा ने कहा पार्टी में नहीं है गतिरोध

178

जामताड़ा।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भारत गौरव यात्रा का समापन जामताड़ा जिला में रविवार को हुआ। एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा के अगुवाई में तीन दिवसीय भारत गौरव यात्रा का अंतिम पड़ाव अविस्मरणीय रहा। तीसरे दिन नारायणपुर प्रखंड से जामताड़ा तक की पदयात्रा आयोजित की गई। मुख्य आयोजक एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा की अगुवाई में झमाझम बारिश के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी एकजुटता का जबरदस्त प्रदर्शन किया। बारिश का परवाह किए बगैर कांग्रेसियों ने नारायणपुर से जामताड़ा तक की पदयात्रा कर कार्यक्रम का समापन किया। साथ हीं यह संदेश देने का काम किया कि देश के लिए सभी साथ है। पदयात्रा के अंतिम चरण में जिला कमिटी के छुटे हुए पदाधिकारी भी पदयात्रा में शामिल हुए। मौके पर हरिमोहन ने कहा कि देश से ऊपर कुछ भी नहीं। और कांग्रेस है तो उसी से हमारी पहचान है। हम देश के प्रति कृतज्ञ हैं। साथ ही अपने उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान को नमन करते हैं जिनके प्रयास से आज हम आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहे हैं। तमाम गतिरोध समाप्त हो गई है और कांग्रेस आज पूरी तरह से एकजुट है।

कार्यक्रम को लेकर भले ही शुरू में आपसी मनमुटाव और विरोध सामने आया, लेकिन एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा के प्रयास से तमाम गतिरोध को दूर करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन पूर्ण हुआ। जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के पार्टी से निलंबन को लेकर कार्यकर्ताओं में भले ही रोष था और कार्यक्रम को लेकर गतिरोध उत्पन्न हो गया था, लेकिन उन्होंने सभी को एकजुट करने के मुहिम में सफलता हासिल की। जिसका परिणाम रहा कि जिला कांग्रेस कमेटी तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में हर जगह उनके साथ खड़ी दिखाई दी। कल तक जो कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे आज उनके हाथों और कंधों पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आया। कार्यकर्ताओं ने इस बात को स्वीकार भी किया कि व्यक्ति और संगठन से ऊपर देश आता है।

जिला प्रवक्ता इरशादुल हक अरसी ने कहा कि संगठन से भी ऊपर देश है और देश के सम्मान के लिए हमारे अंदर जो भी गतिरोध वह मायने नहीं रखता है। हम एक हैं और एक रहेंगे। उन्होंने एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा को तीन दिवसीय भारत गौरव यात्रा कार्यक्रम के आयोजन में सब को एक साथ करने के लिए आभार जताया। वही इस पूरे प्रकरण पर हरिमोहन मिश्रा ने कांग्रेस जिला कमेटी के तमाम सदस्यों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद क्षत्री, अभय पांडे, विमल भैया उर्फ बंटी, मुस्तफा अंसारी, शिशिर मंडल नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष बीरबल अंसारी, करमाटांड़ से आरिफ अंसारी सहित भारी संख्या में महिला समर्थक शामिल हुए। वहीं जिला प्रभारी भी कार्यक्रम में शरीक हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More