Jamtara News:शुक्रवार से शुरू हो रहा है तीन दिवसीय भारत गौरव यात्रा

मुख्य आयोजक एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने एसपी से लगाई तिरंगे की सुरक्षा की गुहार

130

प्रदेश अध्यक्ष भी हो सकते हैं शामिल, नहीं दिख रहा है पार्टी के अंदर मिटता हुआ अंतर्कलह

जामताड़ा।
एक ओर शुक्रवार से तीन दिवसीय 75 किलोमीटर की पदयात्रा सह भारत गौरव यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, वहीं दूसरी ओर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने एसपी से तिरंगे की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन देकर तिरंगे की सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि पार्टी के अंदर उठे अंतर्कलह और विरोध को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है। उनके इस कदम से इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के समर्थक विरोध कर सकते हैं और उस विरोध के दौरान तिरंगे के अपमान होने की भी संभावना है। 9 अगस्त से कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित कार्यक्रम भारत गौरव यात्रा का आयोजन जामताड़ा जिला में भी शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रही है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिमोहन मिश्रा की अगुवाई में शुक्रवार 12 अगस्त से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। यह घोषणा उन्होंने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अंदर उठ रहे अंतर्कलह समाप्त होता नहीं दिखा। हरिमोहन मिश्रा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल सहित विधायक इरफान अंसारी के समर्थक भी नहीं दिखे।

मिश्रा ने कहा कि पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई है। पहले दिन इसकी शुरुआत मिहिजाम से होगी। इस कार्यक्रम के दौरान 75 किलोमीटर की पदयात्रा कॉन्ग्रेस के सदस्यों द्वारा तय किया जाएगा। मिहिजाम से ढेकीपाड़ा मोड़, गोराईनाला मोड़, शहरडाल, बोदमा, बेवा होते हुए जामताड़ा चंचला मंदिर के समीप इंदिरा चौक पर समापन किया जाएगा। वहीं अगला चरण शनिवार को नाला प्रखंड से प्रारंभ होगा जो कुंडहित, फतेहपुर होते हुए बगदाहा मोड़ स्थित सिद्धो कान्हू प्रतिमा स्थल के पास समाप्त होगा। वही अंतिम चरण में रविवार को नारायणपुर प्रखंड के केंदुआटांड़ सिद्धो कान्हू चौक से प्रारंभ किया जाएगा। जो पविया, धर्मपुर मोहरा पोसोई, अंबेडकर चौक होते हुए पुराना कोर्ट परिसर स्थित अंबेडकर चौक, बिरसा मुंडा चौक, गांधी चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंचेगी और संपन्न होगी। मिश्रा ने बताया कि इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्यक्रम भी रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होगी।

कार्यक्रम का विधायक समर्थक पूर्व में कर चुके हैं घोर विरोध:
बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रभारी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के जामताड़ा आगमन पर विधायक समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया था। उनका कहना था कि विधायक इरफान अंसारी को साजिश के तहत पश्चिम बंगाल में फंसाया गया है। जब तक विधायक नहीं आएंगे तब तक जामताड़ा विधानसभा में किसी भी स्थिति में कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि बाद में उनके पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास किया और कार्यक्रम किए जाने की बात कही थी। लेकिन पार्टी के अंदर उठ रहे अंतर्कलह गुरुवार को भी मिटता हुआ नहीं दिखा। जब एआईसीसी सदस्य के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना तो जिलाध्यक्ष दिखे ना जिला कमेटी के पदाधिकारी और ना ही विधायक समर्थक। मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज झा, अजीत बनर्जी, मुस्तफा अंसारी, विमल भैया उर्फ बंटी मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More