Jamshedpur today news:हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने न्यू केबुल टाउन क्षेत्र में निकाली प्रभात फेरी
लोगों से घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की।
जमशेदपुर। सम्पूर्ण भारतवर्ष आजादी के अमृत काल को पूरे धूमधाम से मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संदेश को लेकर गोलमुरी मंडल अंतर्गत न्यू केबुल टाउन क्षेत्र में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में बूथ नंबर 244, 245, 246, 247 एवं 248 के बूथ अध्यक्ष समेत बूथों के सदस्य व स्थानीय निवासीगण शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरे सम्मान से लगाने की अपील की।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर सिंह, अनिल ठाकुर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, विनय तिवारी, विपिन झा, बंटी सिंह, देबाशीष झा, राजेश कुमार, प्रदीप बोड़ाल, राकेश कुमार साहू, पप्पू कुमार, अविनाश मिश्रा, पीयूष ईशु, अनूप दीपू वर्मा, ह्नन्नी परिहार, अरुण सिंह, सुरेश दास, अमित राज, संजय सिंह, आयुष पराशर, आदित्य तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.