बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की माता -पिता की हत्या
जमशेदपुर।
टेल्को थाना अन्तर्गत मनीफीट के मंडल बस्ती में हुए दंपति के हत्या के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले का पुलिस उदभेदन करते हुए मृतक की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी बिरसानगर के ओमनगर से की गई है। पुलिस ने दंपत्ति को जख्मी कर हत्या करने में प्रयुक्त हथोड़ा, घटना को अंजाम देने में हथियार के रूप में प्रयुक्त खून लगा प्रेशर कुकर, घटना को अंजाम देने के पश्चात नाबालिग के साथ भागने में प्रयुक्त स्कूटी, सलित कुमार का कपड़ा जिसमें खून लगा हुआ जिसे उसके द्वारा घटना की रात्रि में पहना गया था बरामद किया है।
पत्र के आधार पर हुआ मामले का खुलासा
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि मनीफीट के मंडल बस्ती में संदिग्ध अवस्था में शव है। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि दपंति की हत्या की गई। इस दौरान जांच पड़ताल पर पुलिस ने वहां पर एक पत्र पाया । वह पत्र मृतक दंपति की नाबालिग बेटी ने लिख कर छोड़ा था। उसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने पुरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से तफ्तीश करते हुए कांड में पुरे मामले का उदभेदन कर दिया। उन्होनें कहा कि टीम ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मृतक दंपति की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी सलित कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में इन दोंनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं।
प्रेमी पहले दंपति के यहां भाड़ादार था
एसएसपी ने बताया कि मृतक दंपति के घर में पहले आरोपी हत्यारा सलिल कुमार भाड़ा में रहता था। बेटी के साथ प्रेम सबंध की जानकारी मिलने के बाद दंपति ने सलिल को घर निकाल दिया था। लेकिन लड़के का नाबालिग लड़की से मिलना जारी था। इसी बीच घटना की वाली रात को दोनों भाग कर शादी करने वाले थे। इसी प्लानिंग के साथ सलित कुमार उस रात मनीफीट मंडल बस्ती पहुंचा। जहां से अपनी प्रेमिका को लेकर भाग रहा था। इसी दौरान नाबालिग के माता- पिता जग गए। खुद को फंसता देख नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी सलिल कुमार ने प्रेशर कुकर एवं हथौड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया, और अपने साथ नाबालिग लड़की को लेकर स्कूटी से भाग गया।
Comments are closed.