पटना।
बिहार में एनडी गठबंधन टूट गया है और जेडीयू ने आरजेडी के साथ सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही उन्होंने 160 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपते हुए नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायक दलों की बैठक में बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया गया। अब वे महागठबंधन के साथ बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं। जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नई सरकार को लेकर नीतीश को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपके इंतजार में है।
नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) August 9, 2022
Comments are closed.