Jamshedpur today news:सूर्य मंदिर समिति ने जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, मटकी फोड़ और सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन।
जमशेदपुर। लौहनगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की बैठक सूर्य मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यरूप से शामिल हुए। बैठक में पिछले दिनों तृतीय सोमवार को सम्पन्न हुए जलाभिषेक यात्रा की समीक्षा की गई। जलाभिषेक यात्रा आयोजन समिति के संयोजक कमलेश सिंह ने यात्रा से जुड़ी आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से पारित किया। बैठक में आगामी कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु फॉर्म वितरण 13 अगस्त से प्रत्येक दिन संध्याकाल में प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ पर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे, सूर्य मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।
जन्माष्टमी को लेकर बांटी गई जिम्मेदारी: बैठक में आयोजन के सफलता हेतु जिम्मेदारी का वर्गीकरण किया गया। आयोजन संजीव सिंह और कमलेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, मटकी फोड़ प्रतियोगिता: भूपेंद्र सिंह और दिनेश कुमार, बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता: गुंजन यादव एवं मान्तु बनर्जी। वहीं फॉर्म वितरण: विश्वनाथ सरकार और दीपक विश्वास के देखरेख में सम्पन्न होगी
बैठक के दौरान मंच संचालन मंदिर कमेटी के महासचिव गुंजन यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया।
बैठक में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह, महासचिव गुंजन यादव, संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, शशिकांत सिंह, कमलेश सिंह, संजय सिंह, अखिलेश चौधरी, राजेश यादव, मान्तु बनर्जी, विनय भूषण शर्मा, दीपक कुमार, बिश्वनाथ सरकार, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, गुरदेव सिंह राजा, कल्याणी शरण, राकेश सिंह, सुशांत पांडा, अप्पा राव, बबुआ सिंह, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, कुमार अभिषेक, बिनोद कुमार सिंह, नीलू झा, रूबी झा, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, दीपक झा, अजय सिंह, हेमंत सिंह, बबलू गोप, ध्रुव मिश्रा, पप्पू मिश्रा, प्रोबिर चटर्जी राणा, श्रीराम प्रसाद, निर्मल सिंह, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, अमित सिंह, सरस्वती साहू, बिमला साहू, रबिन्द्रनाथ घोष समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.