Jamshedpur Today News:राग रतन” कीर्तन मुकाबला में फाइनल की उपविजेता बनी शहर की तवलीन कौर

धनबाद की सिमर कौर ने जीता मुकाबला, हर्षदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया

218

जमशेदपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली तवलीन कौर ने राग रतन कीर्तन मुकाबला के फाइनल में उपविजेता बनकर शहर का नाम रौशन किया है।
रविवार को “राग रतन” कीर्तन मुकाबला का फाइनल आसनसोल के गुरुद्वारा साहिब गोधूलि में आयोजित किया गया था जिसमें धनबाद की सिमर कौर विजेता बनी जबकि रानीगंज हर्षदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजेता घोषित किये गये सभी प्रतिभागी शब्द-कीर्तन के कड़े मुकाबले में जजों की कसौटी में खरे उतरे। रिफ्यूजी कॉलोनी की तवलीन कौर ने मधुर कीर्तन गायन करते हुए सिख रहत-मर्यादा तथा अनुशासन से जजों के दिल जीत परंतु फिर भी उन्हें उपविजेता बनने पर संतोष करना पड़ा। इस ऑडिशन चक्र में गुरुगोविन्द स्टडी सर्किल आसनसोल के जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, मनप्रीत कौर, सुखवंत सिंह सुखु और प्रभजोत कौर जज थे।
जज मनप्रीत कौर ने कहा कि उन्होंने सुर-ताल, लय, स्वर उच्चारण और आवाज के आधार पर प्रतिभागियों को परखा। अंत में विजेता और उपविजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की आसनसोल के गोधूलि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु हरकृष्ण जी के पावन प्रकाश दिवस को समर्पित कीर्तन मुकाबला किया गया था जहाँ जमशेदपुर के अलावा बैथल, रायगंज और धनबाद से भी प्रतिभागी शामिल हुए।
इससे पूर्व पिछली 24 जुलाई को गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में तवलीन कौर, अमृत कौर और हरजिंदर कौर ने “राग रतन” कीर्तन मुकाबला के ऑडीशन चक्र जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More