सरायकेला -खरसावा।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां को पच्चीस हजार तिरंगा झंडा उपायुक्त को सौंपा गया।
शनिवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर प्रेक्षागृह में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी की ओर से महाप्रबंधक (लाइज़निंग) अरुण कुमार और सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक पुरषोतम कुमार, अंचलाधिकारी, गम्हरिया मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गम्हरिया मारुती मिंज व सहायक वन संरक्षक, प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा की और कॉर्पोरेट कंपनियां भी आगे आये और इस अभियान का हिस्सा बनें। इन ध्वजों का निर्माण जनजातीय विकास को ध्यान में रखते हुए गोड्डा की “फूलों झानो महिला सखी मंडल” की जनजातीय महिलाओं द्वारा किया गया है।
ज्ञात हो कि देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने को केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है और देशभर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है।
Comments are closed.