Ranchi News :बीमा की तरह ही पेंशन योजना भी लागू होगी-प्रीतम
प्रदेश प्रभारी का हुआ स्वागत,लड्डू भी बाँटे
राँचीःAISMJWA द्वारा ” *पत्रकार बीमा योजना* ” लागू होने की खुशी में आज झारखंड मोड़,सिल्ली-गोला रोड,राँची में लड्डू वितरण का कार्यक्रम किया गया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया का सम्मान राँची ग्रामीण जिला कमेटी द्वारा किया गया.
इस अवसर पर राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि राज्य में बीमा की तरह ही पेंशन योजना भी लागू होगी बशर्ते कि पत्रकार साथियों में एकजुटता बनी रहे.वे बोले बीमा और पेंशन हेतु राज्य में ऐसोसिएशन द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम और आंदोलन चलाए गए जिसमें राँची ग्रामीण जिला कमेटी द्वारा “बाईक रैली” का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
इस अवसर पर ऐसोसिएशन के राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रविंद कुमार पांडे,उपाध्यक्ष दिनेश बनर्जी,सचिव कमलेश दुबे,सदस्य संदीप पाठक,रोशन झा,अरविंद पांडे,प्रदीप दास सहित अन्य पत्रकार और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
*कार्यक्रम के दौरान सभी ने पत्रकार एकता जिंदाबाद और AISMJWA जिंदाबाद के नारे लगाए गये.*
Comments are closed.