Jamtara Police Success:सीएसपी संचालक सहित चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
क्रिप्टो करेंसी में साइबर अपराधी कर रहे हैं निवेश
जामताड़ा।
साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता गुरुवार को हाथ लगी है। एक सीएसपी संचालक सहित चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे करमाटांड़ थाना क्षेत्र से चढ़ा है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दिनेश मंडल, विनोद राय, दीनानाथ मंडल और सूरज मंडल शामिल है। सूरज मंडल फिनो बैंक का सीएसपी संचालक है। जिसके सीएसपी से ही विनोद और दीनानाथ की गिरफ्तारी हुई है। जबकि दिनेश मंडल को डुमरिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। सीएसपी संचालक के पास से एक रजिस्टर पुलिस के हाथ लगा है। साथ ही ₹259500 भी बरामद हुए हैं। जप्त रजिस्टर में कई साइबर अपराधियों का डिटेल पुलिस के हाथ लगी है। जिसमें पैसे के ट्रांजैक्शन की बात भी सामने आई है। सूरज मंडल अपराधियों का फाइनेंस मैनेजर था। वह इन अपराधियों के साइबर अपराध द्वारा ठगी किए गए पैसे का मैनेजमेंट करता था।
पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को साइबर डीएसपी मंजरूल होदा ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उससे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि साइबर अपराधियों का पैसा क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट किया जा रहा है पुलिस इस मामले केता तक छानबीन करने में जुट गए हैं वहीं उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके निर्देश पर इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजिकार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह, संजय कुमार सहित पुलिस बल को शामिल किया गया था। इनके द्वारा करमाटांड़ में छापेमारी करवाई गई।
इस संदर्भ में फिनो बैंक के डिस्ट्रिक्ट हेड को भी बुलाकर साइबर थाना ने पूछताछ की गई है। बता दें कि सीएसपी संचालक सूरज मंडल पहले आरबीएल बैंक का सीएसपी चलाता था। लेकिन ₹110000 के ठगी के मामले में आरबीएल ने उसका कोड ब्लॉक कर दिया था। उसके बाद उसने फिनो बैंक का काम प्रारंभ किया था। इस बैंक के नियम के अनुसार फिनो बैंक में 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों का ही बैंक खाता खोला जाना है। जबकि सूरज मंडल ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के कई साइबर अपराधियों का खाता अपने सीएसपी में खोल रखा था। और उनके अगर ठगी के पैसे को विभिन्न खातों के माध्यम से ट्रांजैक्शन किया करता था। इन अपराधियों के पास से नगद 259500 रुपए, 6 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, 14 ब्लैंक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, कई पासबुक सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
Comments are closed.