JAMSHEDPUR TODAY NEWS : 2 अक्टूबर गांधी जयंती का कार्यक्रम नवजीवन कुष्ठ आश्रम में होगा

194

जमशेदपुर।

नवजीवन कुष्ठ आश्रम-बाराद्वारी साकची जमशेदपुर और अंतोदय कुष्ठ आश्रम बिस्टुपुर में आज सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के सीईओ डॉ विवेक लाल , प्रोग्राम हेड  गौरव सेन ,बिहार झारखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर सैमुअल हंसदा का दौरा हुआ । मुख्य रूप से नवजीवन कुष्ठआश्रम में डॉ विवेक लाल के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।जमशेदपुर अंतर्गत 18 कुष्ठ आश्रमों के 500 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । Apal सदस्य  मधुसूदन तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर किया गया।अपाल स्टेट लीडर मो0 जैनुद्दीन ने झारखंड राज्य में 57 कुष्ठ आश्रम में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी साझा की । सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के मुख्य अतिथि सीईओ डॉ विवेक लाल जी ने कहा आश्रम के जितने भी महिला समूह है उनको आजीविका कार्यक्रम के साथ जोड़ने काम करेंगे और टाटा स्टील के साथ मिलकर के जमशेदपुर के सभी कुष्ठ आश्रम के परिवारों के लिए उनके विकास का कार्य करेंगे साथही उन्होंने स्टेट लीडर जैनुद्दीन एवं राज्य Apal कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि पूरे भारत में इस तरह की आवास योजना का काम किसी भी राज्य कमेटी नहीं कर पाई है । इतनी बड़ी आवास योजना का कार्य किसी राज्य में नहीं हुआ है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ0 राजीव लोचन महतो ने आश्वासन दिया 2 अक्टूबर गांधी जयंती का कार्यक्रम नवजीवन कुष्ठ आश्रम में ही करेंगे और दसवीं पास एवं 12वीं पास बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ पीपल अफेक्टेड बाय लेप्रोसी (APAL) के उपाध्यक्ष श्री जवाहर राम पासवान, स्टेट लीडर मोहम्मद जैनुद्दीन , (APAL) मेंबर मधुसूदन तिवारी, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आश्रम के जिला कमेटी के सहायक सचिव श्याम पोदो गोप , कोषाध्यक्ष मित्र प्रधान ,संतोष सेठ ,धन सिंह सीट, रवि गोप, महेंद्र नाथ महतो ,मनोज भगत, अनिल कुंभकार ,मनोज राय, संजय महतो ,दिजोपोदो महतो,अरविंद बाग ,गोराचंद प्रमाणिक, गुनधर दत्ता, अनिल महतो ,शीला सोरेन, रीता सिंह ,अंजली दत्ता, शांति तिग्गा ,अंबिका ,रघु कर्मकार ,संजय सरदार, अशोक पोद्दार ,रवि पोलोई ,रमा भूमिज रिटुसरदार ,कृष्णा महतो ,एवं 18 कुष्ठ आश्रम के 15 महिला समूह, 8 आशा कार्यकर्ता, 12 सेविका और सभी कुष्ठ आश्रमों के मुखियाओं ने भाग लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More