जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के सभागार में मंगलवार को कैरियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्लसमेंट सेल के द्वारा किया गया। इस अवसर प्लेसमेंट संयोजिका डा अंतरा कुमारी के द्वारा कहा गया कि प्राचार्य डा अमर सिंह के निर्देश पर छात्र छात्राओं को लाभान्वित एवं रोजगारमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के क्षमता का भी विकास होता है। इस कार्यक्रम में विज्ञान के छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के अवसर पर डा नीता सिन्हा,डा नंदिता नाग, वनस्पति विज्ञान विभाग के हेड ब्रजेश कुमार ,डा स्वाती सोरेन, डा दुर्गा तामसोय, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.