CHAIBASA NEWS :मझगांव में हाथी प्रभावित गाँव में पहुंचे जिला परिषद सदस्य, दिया हर संभव मदद का भरोसा
पीड़ित परिवारों के यहां पहुंच कर आर्थिक सहायता प्रदान की
चाईबासा।मझगांव प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से 25-30 जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाबंधा, अंगरपदा, अधिकारी आदि पंचायतों के गांव में हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. घर में रखे धान, चावल एवं उपकरणों को को भी तोड़ दिया है. इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को मझगांव प्रखंड पश्चिम भाग-1 के जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने अधिकारी पंचायत क्षेत्र का दौरा किया.
पीड़ित परिवारों को मिलेगा आवास योजना का लाभ
उन्होंने पीड़ित परिवारों के यहां पहुंच कर आर्थिक सहायता प्रदान की और सभी पीड़ित परिवारों को वन-विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवारों से कहा कि जिनका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ गया है उन्हें तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा. इससे पीड़ित परिवारों को बारिश में दूसरे के यहां शरण नहीं लेना पड़ेगा.
हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का होगा प्रयास
जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने बताया कि वन विभाग के पदाधिकारियों से बात कर जंगली हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के लिए कहा जाएगा ताकि क्षेत्र के ग्रामीण डर और दहशत के माहौल से बाहर निकल सके. बता दें कि हाथियों के आतंक से जहां ग्रामीण परेशान है, वहीं वन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है. अभी हाथियों का झुंड नजदीक के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं.
Comments are closed.