Jamshedpur Today News:आंखों की रौशनी देकर जरुरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव ला रही रेड क्रॉस – उज्जवल चक्रवर्ती

293

जमशेदपुर, 16 जुलाई। पिछले 35 वर्षों से चले रहे आंखों के ऑपरेशन के इस अभियान के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान की पूरी टीम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है, यह कार्य आगे इसी तरह से चलता रहे और जरूरतमंद लोगों के जीवन में नयी रौशनी भरता रहे, इसके लिए शुभकामनाएं।

उक्त विचार टाटा स्टील व निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल (जमशेदपुर कन्टीन्युअस एनलिंग एंड प्रोसेसिंग कम्पनी प्रा. लि.) के प्रबंध निदेशक श्री उज्जवल चक्रवर्ती ने यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय परिसर में कम्पनी द्वारा दिये गये दो अत्याधुनिक ऑपरेटिव माइक्रोस्कोप के उद्घाटन तथा कम्पनी द्वारा प्रायोजित नेत्र शिविर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। इस शिविर के साथ ही रेड क्रॉस के दूसरे सत्र के नियमित नेत्र ज्योति यज्ञ आयोजन की शुरुआत हो गयी। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि टाटा के मूल्यों के अनुरूप आसपास के लोगों के जीवन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के प्रयास में कम्पनी ने सामाजिक दायित्व के तहत यह सहयोग राम मनोहर लोहिया नेत्रालय को प्रदान किया है ताकि जो ऑपरेशन किये जाएं वे और गुणवत्तापूर्ण हो और इसका लाभ समाज को मिले। इससे पूर्व दोनों अत्याधुनिक माईक्रोस्कोप का अनावरण श्री चकवर्ती ने टाटा मुख्य अस्पताल की नेत्र चिकित्सक व रेड क्रॉस के नेत्र शिविर में निस्वार्थ एवं नियमित सेवा देने वाली डॉ. पूनम सिंह, कम्पनी के सीएसआर पदाधिकारी श्रीमती राधिका सिंह बनर्जी, कम्पनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. मिंज, कम्पनी सचिव प्रशान्त कुमार, रेड क्रॉस सोसाईटी के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, विकास सिंह, मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह ने दिये गये माइक्रोस्कोप के लिए चिकित्सीय टीम की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि जितने बेहतर संसाधन होंगे उतना अधिक बेहतर नेत्र चिकित्सकों का ऑपरेशन हम कर पायेंगे। कार्यक्रम में नेत्र शिविर के दूसरे सत्र के शुभारंभ के लिए अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने जहां अतिथियों का स्वागत किया। वहीं कम्पनी की ओर से आयी मुख्य सीएसआर पदाधिकारी श्रीमती राधिका सिंह बनर्जी ने कहा कि कम्पनी ऐसे कार्यों को करने में हमेशा आगे रहती है, जिसमें सामाजिक हित हो, यहां दिये गये संसाधन से लोगों को अच्छी रौशनी मिल पायेगी, ऐसा विश्वास यहां से जुड़े समर्पित लोगों की सेवा भावना देकर लगता है। कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के पदाधिकारी सुमित कुमार महतो, सौम्या दिप्तो सेन, रेड क्रॉस के पेट्रन महेश अग्रवाल, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र कमल किशोर लड्डा, विशाल कुमार सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थें। रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से शुरु किये गये दूसरे सत्र का पहला नेत्र शिविर भी जेसीएपीसीपीएल द्वारा प्रायोजित किया गया है, जिसके तहत आज 52 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच डॉ. पूनम सिंह ने की, उन्होने 28 उपयुक्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशऩ के लिए किया है। कल रविवार को नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशऩ एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More