जमशेदपुर। शहर में पहली बार आगामी 19 जुलाई मंगलवार को साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में सावन माह के शुभ अवसर पर सुलतानगंज से आये हुए गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा की जायेगी। इसका आयोजन शिव मंदिर कमिटी के लालचंद अग्रवाल एंव बबलु अग्रवाल द्धारा अपने पिता (स्व. विनोद कुमार अग्रवाल) की याद में उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने हेतु किया गया हैं। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल होकर गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक करेंगें। इस संबंध में बबलु अग्रवाल ने आगे बताया कि मंगलवार 19 जुलाई की सुबह शिव पूजन तथा दोपहर 12.30 बजे से सुलतानगंज से टैंकर में आये हुए गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक शुभारंभ होगा। संध्या 5 बजे से श्रृंगार एवं महाआरती होगी। उन्होंनेे शिव भक्तों से दोपहर में सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साकची बाजार शिव मंदिर में आने का आग्रह किया हैं।
Comments are closed.