चाईबासा।बाल कल्याण समिति चाईबासा के तत्वधान में बाल तस्करी को रोकने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता, रेलवे पुलिस फोर्स चाईबासा के अधिकारी तथा अन्य हितधारकों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मानव तस्करी रोकने से संबंधित विषय पर गंभीर चर्चा की गई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सनातन तीरिया ने बताया कि बाल संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न हित धारकों के साथ बालकों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए सरकारी प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने योजना पर गंभीर चर्चा हुई है जिसे हम अगले दिनों कार्य रूप देने वाले हैं।
बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता विकास दोदराजका ने बताया कि बाल तस्करी एक गंभीर मुद्दा है और इसे रोकने के लिए लोगों की समर्थन की जरूरत है, इस बैठक में बनाई गई योजना के अनुरूप ऐसे अपराधों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।
बाल कल्याण समिति के सदस्य जयदू करजी ने बताया कि बाल कल्याण समिति बाल संरक्षण के मुद्दों पर बेहद संवेदनशील है बच्चों की सुरक्षा के लिए बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा हेतु सभी हितधारकों को आज बैठक के लिए बुलाया गया हमने उस बातें की है तथा जिसके परिणाम भी अच्छे होंगे।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत्सना तिर्की, राजेश सिरका, बाल संरक्षण इकाई के शरद गुप्ता, आर पी एफ चाईबासा पोस्ट के एएसआई आर के दास तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे
Comments are closed.