CHAIBASA NEWS :सांसद गीता कोड़ा सोनुआ प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा कर,जाना जनता का हाल चाल

258

चाईबासा :आज दौरे के क्रम में सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा सोनुवा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव का दौरे के क्रम में जनता के पास पहुंचकर जाना जनता के समस्याओं को एवं समस्या समाधान हेतु भरसक प्रयास करने का ग्रामीण जनता से वादा किया, इसके पूर्व उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा अपनी लोकप्रिय सांसद गीता कोड़ा का स्वागत परंपरागत रीति रिवाज के द्वारा किया गया, ग्रामीणों ने इस बरसात के मौसम में सांसद को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की एवं सांसद के प्रति आभार जताया, दौरे के क्रम में मुख्य रूप से ग्रामीणों ने सांसद को जानकारी दी कि, आधार कार्ड में दर्ज की गई उम्र की गड़बड़ियों के कारण, पात्रता रहते हुए भी उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रहा है, ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा से पेयजल , सड़क , पुल – पुलिया इत्यादि के भी मांग रखी, सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या के समाधान की जाएगी, देवांबीर पंचायत के ग्राम कोंकोवा में ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंची सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा । कोंकोवा में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माणाधीन बैधमारा से कोंकोवा के बीच संजय नदी पर 97.32 मीटर पुलिया निर्माण कार्य में मजदूरों को कम मजदूरी 200 रु भुगतान की शिकायत की। सांसद ने कार्यस्थल के पास पहुंच मजदूरों से कम मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। मौके पर मौजूद संवेदक के मुंशी को सांसद ने कड़े शब्दों में यथाशीघ्र सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर से मजदूरी भुगतान का निर्देश दिया। आज मुख्य रूप से सांसद गीता कोड़ा के द्वारा निम्नलिखित पंचायत अंतर्गत दर्जनों का दौरा किया गया और जन समस्या से अवगत हुई गोविन्दपुर पंचायत, ग्राम- लोटा पहाड़, कोचापुर।
देवाबीर पंचायत, ग्राम – सरजोमहातु, कोंकोवा, देवांबीर।
भालुरुंगी पंचायत, ग्राम- भालुरुंगी, रेगाडबेरा।
सोनुवा।
गोइलकेरा प्रखंड, पंचायत कुईड़ा, ग्राम- बरायबीर।
आज के गांव के दौरे के क्रम में मुख्य रूप से मौके पर राहुल पुरती, आतीश गागराई, साधुचरण सामड़, नागेन्द्र प्रधान, मुखिया अमरसिंह सामड़, ज़िला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, अंबरराय चौधरी, प्रीतम बांकीरा, राजेन्द्र महंतों, तुलिका महतो, कैरी सोय, जगमोहन जोंको, बलदेव पुरती, संजय गोप, मंगता सुन्डी, मानकी सजय हेम्ब्रम, मुखिया ज्योति सोय, पूर्व मुखिया जानकी हेम्ब्रम, मुन्डा कामिल केराई, सुभाष कुंकल, चन्द्र मोहन हेम्ब्रम, बेंजामिन हेम्ब्रम, पूर्व मुखिया अमर सिंह चाकी, अविनाश कोड़ा, मुन्डा मांगता सुरीन, प्रशान्त पुरती, पूनम खण्डैत, उपमुखिया बिरसिंह कोड़ा, पंचायत समिति सदस्य बीरसिंह सुरीन, सालुका बोयपाई, लोरेन्स बोदरा, सोनाराम कोड़ा, जोंको अंगरिया, राजेश चौरासिया, पातर कोड़ा, मंगलसिंह पुरती, गणेश कोड़ा, मुखिया मनीला जामुदा, उप मुखिया गणेश चन्द्र बोदरा, हेमा भंज, दशमती हेम्ब्रम, मुन्डा कृपा सिंधु बोयपाई, प्रदीप बोदरा, जयप्रकाश महतो। इत्यादि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More