जमशेदपुर।
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर में कार्यक्रम के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की एवं इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में चर्चा की।
चर्चा के दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि वह इस संबंध में पहले ही निर्णय कर चुके हैं कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा ।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में उन्होंने पहले ही राज्य सरकार के साथ पत्राचार किया है एवं वार्ता भी किया है ।
राज्य सरकार के द्वारा पर्यावरण एवं वन संबंधी प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास आते ही उसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
सांसद श्री महतो ने उन्हें सूचित किया की हाल के दिनों में राज्य सरकार के द्वारा इस संबंध में कुछ बैठकें की गई है एवं जमीनी स्तर पर इस संबंध पर प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी चल रही है।
Comments are closed.