CHAIBASA NEWS :आवासीय प्रशिक्षण केंद्र तथा डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के मरम्मती एवं आधुनिकीकरण के अलावे वाईफाई सर्विस व सीसीटीवी अधिष्ठापन से संबंधित निर्णय लिया गयाःउपायुक्त
उपायुक्त नें की जिला खेल संचालन समिति के साथ बैठक
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी सहित अन्य की उपस्थिति में जिला खेल संचालन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित समिति के सदस्यों को जिला में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय-झारखंड के द्वारा संचालित जिला प्रशिक्षण केंद्र तथा आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी तथा उपलब्धियों से अवगत करवाया गया। जिसमें बताया गया कि आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों के आवासन तथा प्रत्येक खिलाड़ी को ₹175 की दर से प्रतिदिन भोजन सरकार के द्वारा निर्धारित मेन्यू तथा डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रत्येक प्रशिक्षण खिलाड़ियों को ₹500 मासिक छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जा रही है।
बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि खेल संचालन समिति की बैठक में आवासीय प्रशिक्षण केंद्र तथा डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के मरम्मती एवं आधुनिकीकरण के अलावे वाईफाई सर्विस व सीसीटीवी अधिष्ठापन से संबंधित निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बैठक में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में कंप्यूटर अधिष्ठापन के प्रस्ताव को भी पारित किया गया है। जिसका उद्देश्य है कि वहां प्रशिक्षणरत खिलाड़ी खेल के साथ-साथ पढ़ाई को भी जारी रखें, ताकि वह सभी अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकें। उपायुक्त ने बताया कि उक्त के अलावे आज की बैठक में विभिन्न प्रखंडों में 13 डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने को लेकर भी प्रस्ताव पारित करते हुए विभागीय अनुमोदन हेतु खेल निदेशालय को अग्रसारित किया गया है।
आज के खेल संचालन समिति की बैठक में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, जिला फुटबॉल संघ के सचिव कुलचंद्र कुजूर, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव आलोक जोशी सहित सभी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
Comments are closed.