CHAIBASA NEWS :आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पदमपुर पंचायत भवन में छात्रों का कैरियर काउंसलिंग सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

203

चाईबासा।चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पदमपुर पंचायत भवन में छात्रों का कैरियर काउंसलिंग सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पंचायत के छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी एवं विशिष्ठ अतिथि रंगमंच कलाकार दिनकर शर्मा मौजूद थे। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ बबलू सुंडी ने कहा कि”हमारे हिन्दुस्तान में गरीबी की तंगी से जुझते,गाँव के सरकारी विद्यालयों से सीमित संसाधनों में तैयारी करके बड़े-बड़े पदाधिकारी आज देश के कोने-कोने में पदस्थापित हैं! विधार्थी पहले लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें,सफलता स्वयं आपके कदमों को चूमेगी।”इस कार्यक्रम के तहत् पंचायत के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनको आगे भी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सभी गांव के मुंडा ,डाकुवा, दिउरियों , वार्ड सदस्यों को अंगवस्त्र एवं असहाय वृद्धाओ के बीच छाता का वितरण किया गया। इस दौरान केपीएस फाउंडेशन के प्रतिनिधि,मुखिया समीना गागराई,समाजसेवी मंटू गगराई,पंचायत सचिव कायम, हीरामनी बोदरा, अभिमन्यु प्रधान,अमित बोदरा, करन बोदरा,मदन बोदरा, कृष्णा सोय, हिनो प्रधान,अमित लोहार एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More