JAMTARA NEWS :फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 3 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

10 मोबाइल 13 सिम कार्ड, 17 एटीएम, 4 बाइक बरामद

252

जामताड़ा।

पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव में छापेमारी कर तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन 13 सिम कार्ड 17 एटीएम कार्ड 4 पासबुक , चेक बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सहित 4 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। शुक्रवार को जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन शातिर साइबर अपराधी अभिषेक दास, नंदन दास और अप्पू दास फर्जी बैंक अधिकारी बंद कर योनो रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजिकार, विश्वनाथ सिंह, संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकांटा गांव में छापेमारी कर अभिषेक दास को गिरफ्तार किया गया। अभिषेक दास की निशानदेही पर नंदन दास और अप्पू कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। तीनों सीताकांटा गांव का रहने वाला बताया गया है ।एसपी ने कहा कि सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर संबंधित कस्टमर से बैंक का यूजर आईडी पासवर्ड मांग लेता था और ओटीपी एनीडेक्स के जरिए क्रिएट कर लेता था। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अगर किसी के द्वारा एनीडेस्क, टीमविवर, क्विक सपोर्ट जैसे ऐप को इंस्टॉल करने के लिए कहे तो ऐसा लोग ना करें। वही उन्होंने कहा कि इन साइबर अपराधियों के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जिसका नाम कर्मनाथ रविदास से जो पाकुड़ का रहने वाला है। वह अपने जीजा अप्पू कुमार दास का घर आया हुआ था। उनका कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पूछताछ करने के बाद साइबर थाना से छोड़ दिया गया। वही तीनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि तीनो शातिर साइबर अपराधी काफी दिनों से साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था।
यह थे टीम में शामिल:
इंस्पेक्टर सह थाना
प्रभारी सुरेश प्रसाद, इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजिकार, इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर करमाटांड़ थाना
अंतर्गत ग्राम सीताकाटा में छापामारी कर साईबर अपराधी अभिषेक दास, उम्र 20 वर्ष, पिता अशोक दास, नन्दन दास, उम्र 24 वर्ष, पिता चन्दन दास, अप्पु कुमार दास, उम्र 21 वर्ष, पिता मृदुल कुमार दास। तीनों ग्राम सीताकाटा थाना करमाटांड जिला जामताड़ा को
साईबर अपराध करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 34/22 दिनांक 08.07.2022 धारा
414/419/420/467/468/471/120 (B) मा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। इनके पास से मोबाईल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड,
पासबुक, चेकबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है।

अपराध शैली:
(1) KYC अपडेट कराने के नाम से
(2) बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर।

(3) एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हुए गूगल में विभिन्न ई कॉमर्स
कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के
रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं को उगने का कार्य भी करते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More