चाईबासा।अमला टोला वार्ड संख्या – 19 में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय को कल टाटा कॉलेज चाईबासा के बहुद्देशीय सभागार में प्रातः 11:00 बजे राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार -2022 प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार -2022 के लिए जिले के आठ विद्यालयों का चयन हुआ है जिसमें छः विद्यालयों को ग्रामीण क्षेत्र की श्रेणी में जबकि दो विद्यालयों को शहरी क्षेत्र की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जिन आठ विद्यालयों का चयन हुआ है उसमें चार विद्यालय माध्यमिक स्तर के तथा चार विद्यालय प्रारंभिक स्तर के हैं। इसी बर्ष स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर राज्य के सभी स्तर के विद्यालयों ने विभाग द्वारा तय मापदंड के आधार पर अपने-अपने विद्यालय का स्वमूल्यांकन किया था जिसके आधार पर फाईव स्टार प्राप्त विद्यालयों में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित विद्यालयों का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव श्री अनिल कुमार ने गत माह निरीक्षण कर विद्यालय के दावे का भौतिक सत्यापन किया था। अवर सचिव के रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह बताते हैं कि विद्यालय परिवार के लिए यह गर्व की बात है खासकर तब जब शहरी क्षेत्र में निजी विद्यालयों से कड़ी प्रतिद्वन्द्विता होने के बावजूद एक साधारण सरकारी विद्यालय को यह सम्मान मिल रहा हो। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनिता सिंह राणा ने इसका सारा श्रेय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को दिया है जिनके प्रयास से विद्यालय आज इस पुरस्कार का हकदार बना है। प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि पिछले बर्ष भी शिक्षकों एवं बच्चों ने काफी मेहनत की थी पर शायद कुछ कमी के कारण हम चूक गए। उन्होनें विशेष रूप से जिला प्रशासन, नगर पर्षद चाईबासा का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से एक सरकारी विद्यालय को आज आदर्श विद्यालय के रुप में पहचान मिली है।
Comments are closed.